केरल में फिर सामने आया निपाह वायरस का मामला, स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने युवक की जांच रिपोर्ट में की पुष्टि
केरल स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा (Photo Credtis ANI)

तिरुवनंतपुरम: केरल की स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) के.के. शैलजा (K K Shailaja) ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा कि कोच्चि के पास इलाज करा रहे युवक की निपाह वायरस (एनआईवी) की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस जांच की पुष्टि पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी ने की. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस आपातकाल से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

पिछले साल मई में कोझिकोड और मलाप्पुरम जिलों में निपाह (एनआईवी) वायरस के 22 मामलों में 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों में इसका भारी डर बैठ गया है. सोमवार को युवक की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. एर्नाकुलम स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा कि युवक का इलाज कोच्चि के निकट एक निजी अस्पताल में चल रहा है.