Madhya Pradesh Accident: गुटखा थूकने के लिए गाड़ी से बाहर निकाला सिर, दुसरे वाहन ने मारी ऐसी टक्कर की धड़ से अलग हुआ सिर,मध्यप्रदेश के खारगांव की घटना

मध्यप्रदेश में एक भीषण एक्सीडेंट सामने आया है. जिसमें गुटखा खा रहे है वाहनचालक ने थूकने के लिए वाहन से बाहर सिर निकाला, उसी दौरान तेज रफ़्तार से आएं दुसरे वाहन ने उसकी सिर को ऐसी टक्कर मारी की उसका सिर धड़ से अलग हो गया.

Road Accident (img: File photo)

Madhya Pradesh Accident: मध्यप्रदेश में एक भीषण एक्सीडेंट सामने आया है. जिसमें गुटखा खा रहे है वाहनचालक ने वाहन से बाहर थूकने के लिए सिर बाहर निकाला, उसी दौरान तेज रफ़्तार से आएं दुसरे वाहन ने उसकी सिर को ऐसी टक्कर मारी की उसका सिर धड़ से अलग हो गया. इसके साथ ही उसका हाथ भी टूटकर बाहर गिर गया.

बताया जा रहा है की ,' ये एक्सीडेंट इतना भयानक था की ड्राइवर का सिर उखड़कर नीचे गिर गया. इस घटना को जिसने भी देखा , उसके रोंगटे खड़े हो गए है. मृतक ड्राइवर का नाम आकाश मकासरे था और वह 22 वर्ष का था. वो बरवानी जिले के तलवारा का रहनेवाला था. जोधपुर से वो सब्जी लेकर खारगांव जा रहा था, उसी दौरान ये एक्सीडेंट हुआ. ये भी पढ़े :UP: हमीरपुर में बड़ा हादसा टला, रॉन्ग साइड से आ रही कार को बचाने के चलते गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा- VIDEO

इस घटना के बाद वाहनचालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है की वाहनचालक जोधपुर की दिशा में गया है. पुलिस आरोपी वाहनचालक की खोजबीन सीसीटीवी की मदद से कर रही है.

जानकारी के मुताबिक़ एक्सीडेंट जब हुआ तो आकाश का हाथ वाहन से कुछ दुरी पर गिरा हुआ था. इसके साथ ही उसके शरीर के कुछ टुकड़े देखकर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों के होश उड़ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और उसके टुकड़ो को बरामद किया. जिस जगह एक्सीडेंट हुआ, वहांपर सड़क का काम चल रहा है. जिसके कारण एक ही साइड से दोनों तरफ का यातायात शुरू है. जिसके कारण ही ये एक्सीडेंट होने की जानकारी सामने आई है.

 

Share Now

\