Mumbai Shocker: महिलाओं को व्हाट्सएप पर भेजता था पोर्न क्लिप, मुंबई पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को पोर्न वीडियो भेजकर उन्हें परेशान करता था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद अजीज निसार खान (36) मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

Credit -(Photo : X)

Mumbai Shocker: मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स  को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को पोर्न वीडियो भेजकर उन्हें परेशान करता था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद अजीज निसार खान (36) मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसकी पत्नी और दो बच्चे यूपी में रहते हैं, जबकि वह बांद्रा (ईस्ट) के बेहरामपाड़ा में अन्य रूममेट्स के साथ किराए पर रहता है. वह पराठा-हलवा की दुकान चलाता है. जब पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की तो पता चला कि आरोपी ने करीब 25 महिलाओं को आपत्तिजनक वीडियो क्लिप भेजकर परेशान किया है.

आरोपी के खिलाफ निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में एक दंपति ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित महिला ने बताया कि बीते 14 जून को उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था. फोन करने वाले ने उससे अश्लील बातें कीं, जब महिला ने कॉल को कट कर दिया तो आरोपी उसे व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेजने लगा.

ये भी पढें: Mumbai Shocker: 25 महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला शादीशुदा शख्स बांद्रा से गिरफ्तार, जानें कैसे खुली आरोपी की पोल

महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. फिर करीब 2 महीने बाद की गहन जांच के बाद 36 वर्षीय आरोपी मोहम्मद अजीज निसार खान को बांद्रा के बेहरामपाड़ा इलाके से पकड़ लिया गया. उसके पास से दो मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए गए . पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन वह टेक्नॉलॉजी और गैजेट्स के मामले में बहुत कुशल है. वह अपने व्हाट्सएप पर दूसरी महिलाओं या पुरुषों की डीपी रखता था. वह बेतरतीब ढंग से नंबर डायल करता था और जब कॉल रिसीव करने वाली महिला होती थी, तो वह उनसे डेट पर जाने के लिए कहता था. इसके बाद वह महिलाओं के साथ संबंध बनाने के इरादे से उन्हें अश्लील सामग्री भेजने लगता था.

वह खुद को पुलिस की नजरों से दूर रखने के लिए वह दूसरे के वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करता था. अपराध के बाद आरोपी अपना मोबाइल फोन बंद कर देता था ताकि उसका पता न चल सके. इसके चलते पुलिस की जांच वाई-फाई राउटर के मालिक तक ही सीमित रह जाती थी.

ये भी पढें: Social Media Influencer Obscene Video Viral: पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर का अश्लील वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर लिखा- मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने… (View Post)

हालांकि, पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाने के बाद आठ दिनों तक उस पर नजर रखी और उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए आठ मोबाइल फोन के IMEI नंबर का पता चला है. आरोपी के खिलाफ अश्लील या पोर्नोग्राफिक सामग्री भेजकर यौन उत्पीड़न के लिए भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर:

चाइल्डलाइन इंडिया: 1098, गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएं: 1094, महिला हेल्पलाइन: 181, राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन: 112, हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन: 7827170170, पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन: 1091/1291

Share Now

\