नई दिल्ली: नई दिल्ली (Delhi) के हौज काजी (Hauz Qazi) इलाके के लाल कुआं दुर्गा मंदिर में मंगलवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ फिर से स्थापना की गई. इस दौरान मंदिर की शोभा यात्रा निकाली गई थी. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए थे. इस बीच गंगा यमुनी तहजीब की मिसाल भी पेश की गई. दरअसल अमन कमेटी (Aman Committee) ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया.
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने हौज काजी में शोभा यात्रा निकाली थी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने शामिल लोगों को खाना परोसा. इसके साथ ही अमन कमेटी मिलकर ध्वस्त हुई मंदिर भी बनवाएगी. हिंदू मुस्लिम का भाईचारा कायम रहे इसके लिए दोनों पक्ष सामने आए और ये फैसला हुआ है.
DCP Central, MS Randhawa in Delhi's Hauz Qazi: Security deployment on rooftops, drone surveillance is being carried out, CCTV cameras installed and anti-riot teams also present in the area. #Delhi pic.twitter.com/B9oelkGEsv
— ANI (@ANI) July 9, 2019
एक दिन पहले ही मामला सुलझने से दिल्ली सांप्रदायिक झगड़े की आग में जलने से बच गई. यह मामला 30 जून का है जब हौज काजी में वाहनों की पार्किं ग को लेकर विवाद शुरू हुआ और जल्द ही सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया, जिसके बाद प्रशासन को क्षेत्र में बड़ी मात्रा में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात करना पड़ा था.
Delhi: Members of Aman Committee distributed food to people participating in Shobha Yatra at Hauz Qazi, today. pic.twitter.com/LqXdVdQnaF
— ANI (@ANI) July 9, 2019
अब इलाके में तनाव काफी कम हो गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इलाके में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी कम कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि अब तक चार किशोरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Delhi: Security heightened in Hauz Qazi ahead of Vishwa Hindu Parishad's Shobha Yatra today. pic.twitter.com/bdNc41cHEg
— ANI (@ANI) July 9, 2019
यह घटना 30 जून की रात की है जब हौज काजी पुलिस थाना क्षेत्र में लाल कुआं इलाके में एक दोपहिया वाहन की पार्किंग को लेकर लड़ाई हो गई. जिसके बाद आई भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी. जिससे इस झगड़े ने साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया था. गौरतलब है कि हौज काजी हार्डवेयर उत्पाद का एक थोक केंद्र है. इलाके में पनपे तनाव के बाद कई नेताओं ने इलाके का दौरा किया था.