BJP MLA Surendra Singh on Rape Case: बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह का विवादित बयान, कहा- रेप की घटनाओं को रोकना है तो मां-बाप बेटियों को दे अच्छे संस्कार

मीडिया ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह से हाथरस की घटना को लेकर सवाल किया. जिस सवाल पर उन्होंने घटना की निंदा करने की बजाय अजीबो गरीब लोगों को सलाह दिया. उन्होंने कहा कि देश में घटनाओं को रोकना है तो बेटियों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत हैं. यदि इस तरह की घटनाओं को रोकना है तो अच्छे संस्कार से ही रोका अजा सकता है ना की तलवार से इसे रोका जा सकता हैं.

बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप की घटना को लेकर पूरे  देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोगों की मांग है कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) का एक विवादित बयान आया है. उन्होंने लोगों को सलाह दिया है कि देश में रेप की घटनाओं को रोकना है तो बेटियों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है.

मीडिया ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह से हाथरस के साथ ही देश में घटित होने वाली घटनाओं को लेकर सवाल किया. जिस पर उन्होंने अजीबो गरीब लोगों को सलाह दिया. उन्होंने कहा कि देश में घटनाओं को रोकना है तो बेटियों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत हैं. यदि इस तरह की घटनाओं को रोकना है तो अच्छे संस्कार से ही रोका जा सकता है ना की तलवार से इसलिए बच्चो में संस्कार डालने की जरूत है.  जहां तक सरकार की जिम्मेदारी हैं उसे अपनी जिम्मदारी निभानी पड़ेगी. लेकिन इस तरह की घटनाएं सिर्फ अच्छे संस्कार से  रोका जा सकता है. यह भी पढ़े: CM Yogi Adityanath Orders CBI Probe into Hathras Case: हाथरस केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए CBI जांच के आदेश

बता दें कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने इस तरह से विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं.  इसके पहले भी उन्होंने इस तरह के कई बयान दे चुके हैं. उन्होंने तो हाथरस की घटना को लेकर कहा है कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई हैं. ऐसे में उसका रेप नहीं बल्कि मारपीट के बाद उसकी हत्या हुई हैं. इसलिए इस घटना को तूल नहीं दिया जाना चाहिए.

Share Now

\