Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले में योगी सरकार के बचाव में उतरे केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

इस घटना का जहां हर कोई विरोध कर रहा है. वहीं उन्होंने अपने बयान में इस घटना को उन्होंने सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) को आर्डर दिया है. घटना में आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. का बाकी यह रेपचुकी हैं. की घटना है या नहीं पुलिस ने इसके बारे में बता चुकी हैं.

रवि शंकर प्रसाद (Photo Credits ANI)

लखनऊ: हाथरस (Hathras)  के बूलगढ़ी गांव में जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही माहौल में गर्मागरमी बढ़ गई है.  गांव के आस-पास शुक्रवार को पुलिसबल की भारी तैनाती की गई थी और यहां तक कि स्थानीय लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई थी. मीडियाकर्मियों को पीड़ित के घर तक पहुंचने और उसके परिवार से मिलने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को खेतों में भी खड़ा पाया गया. इस बीच इस घटना को लेकर यूपी सरकार के प्रति लोगों का बढ़ता विरोध को लेकर  केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) बचाव में आ गए हैं.

उन्होंने अपने बयान में इस घटना को महज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. उन्होंने कहा कि  इस घटना की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने  जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT)  को आर्डर दिया है.  घटना में आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. बाकी यह रेप की घटना है या नहीं पुलिस ने इसके बारे में बता चुकी हैं. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पर भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 5 बजे आ रहा हूं इंडिया गेट

बता दें कि इस घटना को लेकर लोगों के विरोध को देखते हुए हाथरस जिले में धारा 144 लगा दिया गया है.  बाहरी लोगों के साथ ही मीडिया को जिले के साथ ही गांव में जाने से प्रतिबंध है. कोई यदि किसी तरह से जिले में प्रवेश भी कर ले रहा है तो उसे गांव तक नहीं जाने दिया जा रहा है. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\