चंडीगढ़: हरियाणा खेल मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे फोन कॉल आ रहे हैं कि मैं कहीं भी देश को छोड़कर जा सकती हूं और मुझे एक महीने के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. मुझे अपनी शिकायत वापस नहीं लेने के लिए कहा गया है, लेकिन कहा गया है कि चुप रहो और किसी और दूसरे देश में चली जाओ. Haryana: यौन शोषण के आरोप में फंसे मंत्री संदीप सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें! पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज से की मुलाकात.
महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच ने बीजेपी नेता संदीप सिंह पर पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. महिला ने कहा, ‘‘ आप कितनी देर तक किसी चीज को बर्दाश्त कर सकते हैं, इसकी एक सीमा होती है.’’ महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच ने कहा, ‘‘उन्होंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की कि मुझे खेल विभाग का कर्मचारी होने के नाते विभाग के काम के लिए उनके पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.’’
I'm receiving phone calls that I can leave and go to any country I want and I would get Rs 1 crore for a month. I have been asked not to take back my complaint but keep shut and fly to some other country: Woman player who has accused then Haryana Sports min of sexual harassment https://t.co/eILHeoJlnz pic.twitter.com/GxwtLoctSt
— ANI (@ANI) January 4, 2023
महिला की शिकायत के अनुसार वह कुछ दस्तावेजों के साथ संदीप सिंह के घर गई तो उन्होंने उससे छेड़छाड़ की. शिकायत में आरोप लगाया गया है, “वह ... मुझे अपने घर के पास एक कैबिन में ले गए ... मेरे दस्तावेज एक मेज पर रख दिए और अपना हाथ मेरे पैर पर रख दिया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुझे पहली बार देखा तब से पसंद करने लगे... उन्होंने कहा तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा.”
महिला ने आरोप लगाया, “मैंने उनका हाथ हटा दिया..उन्होंने मेरी टी-शर्ट भी फाड़ दी. मैं चीख- चीखकर मदद मांगने लगी. उनका पूरा स्टाफ वहां था, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की.”
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संदीप सिंह पर लगे इन आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है. जबकि इंडियन नेशनल लोकदल ने मांग की है कि सरकार संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करे और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन करे.