Haryana Bus Accident: हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई जख्मी- Video
हरियाणा के अंबाला में बाद हादसा हुआ है. बीती रात तेज रफ़्तार से जा रहे एक ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी. टक्कर काफी जोरदार होने की वजह से हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए.
Haryana Bus Accident: हरियाणा के अंबाला में बाद हादसा हुआ है. बीती रात तेज रफ़्तार से जा रहे एक ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी. टक्कर काफी जोरदार होने की वजह से हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए. जख्मी लोगों को हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचने के बाद अस्पतल में भर्ती करवाया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.
घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. वहीं हादसे की खबर मरने वाले और घायलों के परिजन को मिलने के बाद लोग दौड़े अस्पतल की तरफ भागे हैं. फिलहाल जिस अस्पतालमे शव रखे गए और जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहां पर उनके परिजनों की भीड़ लगी हुई है. यह भी पढ़े: MP Bus Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर बस पुलिया से नीचे गिरी, दो लोगों की मौत, करीब 40 लोग जख्मी
हरियाण में भीषण सड़क हादसा:
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राईवर को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रक और बस जप्त कर लिया है. मामले में हरियाणा पुलिस ने एक्सीडेंट को लेकर केस दर्ज किया है.