Haryana: हरियाणा पुलिस ने बिश्नोई गैंग से जुड़े चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चार बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, एक देसी पिस्तौल और 16 कारतूस बरामद किए हैं.
चंडीगढ़, 18 मई: हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चार बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, एक देसी पिस्तौल और 16 कारतूस बरामद किए हैं. चारों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, बाधड़ा में बस स्टैंड पर एक पुलिस दल तैनात किया गया था. यह भी पढ़ें: Delhi: महिला के लिए स्टॉप पर बस ना रोकने वाले चालक को दिल्ली सरकार ने किया निलंबित
पुलिस को जानकारी मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ चार लोग एक कार में घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान अंकित, अजय, आशुराज और रविंद्र के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच के दौरान आरोपी अंकित ने बताया कि उसकी जेल में गैंगस्टर नरेश सेठी के भतीजे अक्षय से मुलाकात हुई थी. अक्षय और सेठी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं.