हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री संपत सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर संपत सिंह ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी में उन्हें उचित स्थान नहीं मिला. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस छोड़ दी है.

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर संपत सिंह (Prof Sampat Singh) ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी में उन्हें उचित स्थान नहीं मिला. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस छोड़ दी है. बहरहाल उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह भाजपा में शामिल होंगे या किसी अन्य दल में जाएंगे. हालांकि सिंह ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि हिसार में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से महज दो हफ्ते पहले वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ने का निर्णय किया.

पूर्ववर्ती इनेलो सरकार में मंत्री रहे सिंह क्षेत्रीय पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि 2009 में राज्य में पार्टी के सत्ता में आने में उन्होंने मदद की थी लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला. यह भी पढ़े: बीजेपी से मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में हडकंप, अब तक कुल 6 राज्यों के PCC प्रमुखों ने दिया इस्तीफा

बता दें कि वह आगामी चुनावों में नलवा विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाह रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. सिंह ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हिसार जिले में टिकट आवंटन में हस्तक्षेप नहीं किया.

Share Now

\