Haryana: हरियाणा रोहतक के कुश्ती अखाड़े में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत
हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार की शाम एक निजी कॉलेज के पास एक कुश्ती अखाड़े में हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए.
चंडीगढ़, 13 फरवरी : हरियाणा (Haryana) के रोहतक में शुक्रवार की शाम एक निजी कॉलेज के पास एक कुश्ती अखाड़े में हुई गोलीबारी (firing) की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. घायलों में से दो की हालत नाजुक है.
रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पहले कहा था कि घटना में तीन लोगों की मौत हो हुई है और कुछ लोगों का उपचार चल रहा है. हालांकि, बाद में रोहतक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें : Mumbai Local Trains: रेलवे की उपनगरीय सेवाओं में बहाली के बाद COVID मामलों में वृद्धि, फिर प्रतिबंध जारी
शर्मा ने कहा, ‘‘घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हमने दलों का गठन किया है. ’’ रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने पीटीआई- को बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ और पुलिस के जांचकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.