Haryana Farmers Protest: हरियाणा के करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा (Karnal SDM Ayush Sinha) का ‘सिर फोड़’ देना वाले बयान के बाद सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बाद लोग हरियाणा सरकार से उनको हटाए जाने की मांग कर रहे थे. बुधवार को खट्टर सरकार (Khattar Govt) ने तबादला कर दिया. एसडीएम आयुष सिन्हा को सरकार ने नागरिक संसाधन सूचना विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है.
करनाल में पुलिस ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर पिछले शनिवार को जमकर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान लगभग 10 के करीब किसानों को चोट आईं थी. इस बीच, करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से विरोध प्रदर्शन करने वालों का सिर फोड़ने की हिदायत दे रहे हैं.
Haryana: SDM Karnal, Ayush Sinha transferred and posted as Additional Secretary to Govt, Haryana, Citizen Resources Information Department (CRID).
Ayush Sinha, in a viral video, was seen asking policemen to hit protesting farmers on their heads.
— ANI (@ANI) September 1, 2021
एसडीएम आयुष सिन्हा ने क्या कहा था वीडियो में-
वीडियो में एसडीएम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पुलिस कर्मचारियों को कह रहे हैं कि ‘मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. ये नाका किसी भी हालात में पार न हो, जो निकलने लगे उसे लठ्ठ मारना....’
यहां से कोई आगे नहीं जाना चाहिए. स्पष्ट कर रहा हूं जो जाए उसका सिर फोड़ दो, मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. लिख कर दे रहा हूं. सीधे लट्ठ मारना, कोई डाउट. मारोगे...?
दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत इस घटना को लेकर स्पष्ट हैं कि किसानों का खून बहाने वाले आदेश देने वाले अधिकारी को निलंबित किया जाए. टिकैत ने हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई को तालिबानी करार दिया था. वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी करनाल के एसडीएम पर कार्रवाई करने की बात कही थी.