Haryana Farmers Protest: SDM आयुष सिन्हा का तबादला, करनाल किसान आंदोलन के दौरान दिया था 'सिर फोड़ देने' का आदेश!
हरियाणा के करनाल में हुए किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठी से घायल किसान और मीडिया से बातचीत करते एसडीएम आयुष सिन्हा, (Photo-ANI, Twitter)

Haryana Farmers Protest: हरियाणा के करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा (Karnal SDM Ayush Sinha) का ‘सिर फोड़’ देना वाले बयान के बाद सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बाद लोग हरियाणा सरकार से उनको हटाए जाने की मांग कर रहे थे. बुधवार को खट्टर सरकार (Khattar Govt) ने तबादला कर दिया. एसडीएम आयुष सिन्हा को सरकार ने नागरिक संसाधन सूचना विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है.

करनाल में पुलिस ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर पिछले शनिवार को जमकर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान लगभग 10 के करीब किसानों को चोट आईं थी. इस बीच, करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से विरोध प्रदर्शन करने वालों का सिर फोड़ने की हिदायत दे रहे हैं.

 Haryana Farmers Protest: SDM आयुष सिन्हा के किसानों के 'सिर फोड़ने' वाले वायरल वीडियो पर करनाल डीएम निशांत यादव का आया बयान, कही ये बात!

 

एसडीएम आयुष सिन्हा ने क्या कहा था वीडियो में-

वीडियो में एसडीएम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पुलिस कर्मचारियों को कह रहे हैं कि ‘मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. ये नाका किसी भी हालात में पार न हो, जो निकलने लगे उसे लठ्ठ मारना....’

यहां से कोई आगे नहीं जाना चाहिए. स्पष्ट कर रहा हूं जो जाए उसका सिर फोड़ दो, मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं. लिख कर दे रहा हूं. सीधे लट्ठ मारना, कोई डाउट. मारोगे...?

दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत इस घटना को लेकर स्पष्ट हैं कि किसानों का खून बहाने वाले आदेश देने वाले अधिकारी को निलंबित किया जाए. टिकैत ने हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई को तालिबानी करार दिया था. वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी करनाल के एसडीएम पर कार्रवाई करने की बात कही थी.