हरियाणा: भीषण ठंड को लेकर सरकार ने की घोषणा, प्रदेश में 30-31 दिसंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: पिछले कुछ दिनों में चल रही भीषण शीतलहर के कारण 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा में सभी स्कूल बंद रहेंगे. रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘भीषण ठंड के मद्देनजर सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इसमें कहा गया है, ‘‘इसके बाद, एक से 15 जनवरी, 2020 के बीच सर्दी की छुट्टियों के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे. ’’हरियाणा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है और दिन का तापमान भी अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

चंडीगढ़ में रविवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई और इस दौरान घना कोहरा भी छाया हुआ था.  यहां मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर तापमान हिमांक के आसपास रहा और इस सप्ताह बारिश भी हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "चंडीगढ़ में 2.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई.  शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा था." यह भी पढ़े: Winter Season 2019: ठंड में ठिठुरा उत्तर भारत, राजधानी दिल्ली में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, कई राज्यों में आम जनजीवन प्रभावित

अधिकारियों ने कहा कि चंडीगढ़ और अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में विलंब हुआ, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. इसी तरह कई ट्रेनें भी तय समय से काफी पीछे चल रही थीं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में शीत लहर की वर्तमान स्थिति आगे भी जारी रह सकती है.