हरियाणा: चीन से आए भारतीय छात्र में कोरोनावायरस के लक्षण, निगरानी में रखा गया
चीन से भारत लौटे छात्र की जांच करते डॉक्टर, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

हरियाणा: 28 जनवरी को चीन से लौटे रोहतक के छात्र को गले में खराश, सर्दी, बुखार और सिरदर्द की शिकायत के बाद पीजीआईएमएस होस्पिटल में निगरानी में रखा गया है. उसके नमूने कोरोनावायरस परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. डॉक्टर ध्रुव चौधरी (Dhruv Chaudhary) ने कहा, "वह स्थिर है. नमूने पुणे भेज दिए गए हैं. हम कोई चांस नहीं ले रहे हैं और यह छात्र जो चीन से वापस आया था, उसे सिरदर्द, बुखार और गले में खराश हो रही थी इसलिए हमने उसे निगरानी में रखा है."

वायरस की उत्पत्ति दिसंबर महीने में वुहान में हुई थी और तब से यह दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों में फैल गया है. कोरोनावायरस के फैलने के डर से चीन ने एक दर्जन से अधिक शहरों में 56 मिलियन लोगों की आवाजाही लिए संगरोध और यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. हरियाणा में अब तक कोरोनावायरस 6 संदिग्ध मामले कल सामने आए हैं. सभी को विभिन्न अस्पतालों में रखा गया है. उनके रक्त के नमूने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है.

पढ़ें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: CoronaVirus: केरल में कोरोनावायरस का तीसरा पॉजिटिव केस, चीन के वुहान से लौटा था मरीज

महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉ. सूरजभान कंबोज (Dr Suraj Bhan Kamboj) ने डीएच से बात करते हुए कहा कि कोरोनोवायरस से संक्रमित होने के संदेह वाले 2 रोगी राष्ट्रीय राजधानी के पास गुरुग्राम से हैं, जबकि प्रत्येक मामले हरियाणा के फरीदाबाद, पानीपत और नूंह से आए हैं.