कुरुक्षेत्र, 15 अगस्त : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कुरुक्षेत्र में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र की पुलिस लाइन में परेड की सलामी भी ली. ध्वजारोहण से पहले सीएम नायब सैनी लघु सचिवालय के बाहर शहीदी स्मारक पहुंचे और शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
हरियाणा पुलिस के कमांडो ने भी मुख्यमंत्री नायब सिंह के सामने अपने करतब दिखाए. इसे देखकर मुख्यमंत्री ने भी ताली बजाई. कुरुक्षेत्र में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के वीर जवानों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी. सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में बढ़ोतरी की है. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में मजदूरों को ई-स्कूटर के लिए मिलेगी 40 हजार रुपये की मदद: मोहन यादव
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नायब सैनी ने देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि हमें कड़ी मेहनत और तपस्या से यह आजादी मिली है. हर घर में तिरंगा फहराकर देशभक्ति की भावना देखने को मिली है. यह आजादी का पर्व है और हम सभी को इसे मिलकर मनाना चाहिए.
हरियाणा में एनएचएम हड़ताल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम कर्मचारियों से बातचीत कर रहे हैं. यह काम केंद्र सरकार के अधीन आता है, जल्द ही सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद है. इस अवसर पर सैनी ने वीर नारियों को सम्मानित भी किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए.
वहीं, हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बारिश के बीच सुभाष पार्क के सामने तिरंगा फहराया. इससे पहले उन्होंने सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री अनिल विज का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया.