International Yoga Day 2019: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बोले- योग दिवस पर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे गृहमंत्री अमित शाह
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि 21 जून को रोहतक में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे
चंडीगढ़: आगामी 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस दिन दुनिया भर के लोग योग करते नजर आएंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Haryana) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने गुरुवार को कहा कि 21 जून को रोहतक (Rohtak) में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) मुख्य अतिथि (Chief Guest) के रूप में शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मानें तो राज्य आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में 21,000 लोगों के भाग लेने की संभावना है. यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस से पहले ताड़ासन का वीडियो ट्विटर पर किया पोस्ट
गौरतलब है कि इस आयोजन के मद्देनजर मुख्यमंत्री खट्टर ने उपायुक्तों से जिला और उप-मंडल स्तर पर कार्यक्रम की व्यवस्था करने को कहा है.