प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं तो इनके पेट का दर्द बढ़ जाता है

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत ( Sonipat) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसी बीमारी हुई है कि हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ होने लगती है. सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट का दर्द बढ़ जाता है. कोई बालाकोट का नाम लेता है तो कांग्रेस दर्द के मारे छटपटाने लगती है. अपने सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारत का पूरा संविधान लागू हुआ. 70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी, वो हमने 5 हटा दी. उन्होंने कहा कि जनता जर्नादन तो ईश्वर का रूप होती है.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

Haryana Assembly election 2019: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत ( Sonipat) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसी बीमारी हुई है कि हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ होने लगती है. सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट का दर्द बढ़ जाता है. कोई बालाकोट का नाम लेता है तो कांग्रेस दर्द के मारे छटपटाने लगती है. अपने सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारत का पूरा संविधान लागू हुआ. 70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी, वो हमने 5 हटा दी. उन्होंने कहा कि जनता जर्नादन तो ईश्वर का रूप होती है. लेकिन जो जनता जर्नादन को ईश्वर न मानते हुए खुद को ही शहंशाह मानने लग जाते हैं, अहंकार में सातवे आसमान में पहुंच जाते हैं तो उनका वही हाल होता है जो हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में करके दिखाया है.

हरियाणा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने यहां भ्रष्टाचार की फसल उगाई. पीएम मोदी ने कहा कि सोनीपत का मतलब ही है किसान, जवान और पहलवान. सोनीपत की इस त्रिशक्ति को मजबूत करने के लिए बीजेपी सरकार ने भरपूर कोशिश की है. उन्होंने कहा कि आप जितनी चाहें, मेरी आलोचना कर सकते हैं लेकिन कम से कम मां भारती को तो सम्मान दीजिये. अगले पांच साल में इसी त्रिशक्ति के आधार पर हमने सशक्त हरियाणा, सशक्त भारत बनाने का फैसला किया है. कांग्रेस की खरची और परची की संस्कृति को हरियाणा से उखाड़ फेंक दिया गया. हमने भाई-भतीजावाद के खात्मे पर और गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित किया.

गौरतलब हो कि मनोहर लाल खट्टर प्रसाशित राज्य हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly election) के लिए आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में राज्य के लगभग 1.82 करोड़ मतदाताओं को 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करने का अधिकार होगा. हरियाणा (Haryana) की अद्यतन मतदाता सूची एवं अन्य अहम आंकड़ों के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुवार को जारी ब्योरे के मुताबिक़ राज्य मे कुल 1,82,82,570 मतदाता हैं. इनमें 97.7 लाख पुरुष और 85 लाख महिला मतदाताओं के अलावा 724 अनिवासी भारतीय और 1.07 लाख सर्विस वोटर शामिल हैं.

राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. सर्वाधिक 25 उम्मीदवार हांसी सीट पर और सबसे कम छह उम्मीदवार अंबाला केंट और शाहबाद (सुरक्षित) सीट पर हैं.

Share Now

\