राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, हरियाणा से चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे दिल्ली
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में डंटे हुए है. इस बीच रेवाड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में डंटे हुए है. इस बीच शुक्रवार को रेवाड़ी (Rewari) में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद दिल्ली आ रहे थे. इस बीच मौसम ख़राब होने के कारण उनके हेलिकॉप्टर को लैंड कराना पड़ा. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार शुक्रवार को राहुल गांधी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां से दिल्ली वापस लौटते वक्त अचानक मौसम खराब हो गया. जिस वहज से राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर का रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज ग्राउंड में आपातकालीन लैंडिंग करना पड़ा. यहां से वह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
बताया जा रहा है कि अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस चुनावी रैली को संबोधित करने वाली थी. लेकिन खराब सेहत के कारण वह शामिल नहीं हुई. उनकी जगह उनके बेटे राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. सोनिया गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने खराब स्वास्थ्य के कारण प्रचार नहीं किया था. अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में लौटने के बाद यह उनकी पहली रैली थी.
गौरतलब हो कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग 80 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में एक चरण में मतदान करवाएगी. लगभग 1.82 करोड़ मतदाताओं को 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि वोटो की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.