हरियाणा: बोरवेल में फंसी 18 महीने के मासूम की जान, सेना और NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
हरियाणा के हिसार जिले में बोरवेल में गिरे एक डेढ़ साल के मासूम की जान बचाने की कोशिश पिछले 37 घंटे से चल रही है. 70 फुट संकरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना ने सयुक्त रूप से अभियान चलाया हुआ है.
चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार जिले में बोरवेल में गिरे एक डेढ़ साल के मासूम की जान बचाने की कोशिश पिछले 37 घंटे से चल रही है. 70 फुट संकरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना ने सयुक्त रूप से अभियान चलाया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को बालसमंद गांव में एक मजदूर का करीब 18 महीने का बेटा बोरवेल में गिर गया. बचाव दल के मुताबिक बच्चा सुरक्षित है. बच्चे तक आक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. साथ ही बच्चे पर निगाह रखने के लिए कैमरा भी लगाया गया है. बचाव दल बोरवेल के समानांतर कुआं खोद रही हैं जिससे बच्चे तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया जा सके.
यह भी पढ़े- गुजरात में 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से बच्चे की मौत
एक अधिकारी के मुताबिक बोरवेल से 20 फुट दूर इसके समानंतर बोरवेल खोदना शुरू कर दिया है. प्रशासन की योजना दोनों बोरवेल के बीच सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की है. इस दौरान बच्चे की गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है.
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में 200 फुट गहरे बोरवेल में फंसे छह साल के बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया. गुरुवार को खत्म हुआ बचाव अभियान करीब 16 घंटे तक चला. एक अधिकारी ने के अनुसार यह अभियान बेहद जटिल था और बच्चे को खरोंच भी नहीं आई.