Haridwar: शाही स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी भीड़, कई साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए
महाकुंभ में शाही स्नान (Photo: ANI)

हरिद्वार: कोरोना संकट (COVID-19) के बीच हरिद्वार महाकुंभ (Kumbh Mela 2021) में सोमवार को दूसरा शाही स्नान हो रहा है. इस शाही स्नान में तमाम अखाड़ों के साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई. शाही स्नान के दौरान हर की पौड़ी पर जबरदस्त भीड़ दिखाई दी. स्नान के दौरान कोरोना के सभी नियमों तार-तार होते दिखे. इस बीच कई साधु कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सहित आधा दर्जन से अधिक संतों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कुंभनगरी में रविवार को निरंजनी अखाड़े के एक और जूना अखाड़ा के दो और संतों में महामारी की पुष्टि हुई. नए मामलों को मिलाकर अब तक दोनों अखाडों में कुल नौ संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं कुंभ मेला आईजी संजय गुंजयान का कहना है कि हम लोगों से लगातार कोविड नियमों के पालन का आग्रह कर रहे हैं लेकिन भारी भीड़ के कारण यह व्यावहारिक रूप से असंभव है. उन्होंने कहा, अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति हो सकती है.

आईजी का कहना है कि भारी भीड़ को देखते हुए यहां घाट पर सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करा पाना बहुत मुश्किल है. मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ में सभी व्यवस्थाएं की गई है, 50 हजार लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.

वहीं शाही स्नान से ठीक पहले उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,333 संक्रमण के नए केस सामने आए जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. रविवार को देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.