नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर हंदवाड़ा (Handwara) के छंजमुला में रविवार को आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में पंचकूला अमरावती इंक्लेव के रहने वाले मेजर अनुज सूद (Martyr Major Anuj Sood) समेत चार सेना के जवान शहीद हो गए थे. अनुज सूद के शहादत पर उनके पिता आरडीटी ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद (Chandrakant Sood) ने कहा है कि कि मेजर ने सर्वोच्य बलिदान देते लोगों की जान बचाई. बेटे के शहादत पर उन्होंने नम आंखो से कहा कि उन्हें मेजर की पत्नी को लेकर दुःख हैं कि 3-4 महीने पहले ही दुल्हन बन कर इस घर में आई थी. लेकिन उनके पति मेजर अनुज सूद आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए.
सेना के जवानों के शहादत पर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा, ‘‘यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि मेजर अनुज सूद , कर्नल आशुतोष शर्मा, और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी समेत पांच बहादुर सुरक्षाकर्मी कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हो गए. ’’उन्होंने बताया कि कर्नल और उनकी टीम ने आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बहादुरी से मुक्त करा लिया. जिस में आतंकी मारे गए, लेकिन इस मुठभेड़ में उनके पांच जवान शहीद हो गए. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
He has made a supreme sacrifice. It was part of his duty&what he was trained for. I feel sad for his wife as they just got married 3-4 months back. He was meant to save lives: Rtd Brig Chandrakant Sood, father of late Major Anuj Sood, who lost his life in an encounter in Handwara pic.twitter.com/hjIWSymKMv
— ANI (@ANI) May 3, 2020
दरअसल सेना के अधिकारियों को सूचना मिली कि कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में एक मकान में आतंकवादियों द्वारा कुछ नागरिकों को बंधक बनाए जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना तथा जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया था. इसने बताया कि पांच सैन्य और पुलिस कर्मियों की टीम नागरिकों को छुड़ाने के लिए आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाके में घुसी और नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया. लेकिन इस मिशन में सेना के चार जवान और पुलिस वाले की जान चली गई. (इनपुट भाषा)