Ayodhya First Flight Video: आस्था की नगरी अयोध्या में 30 दिसंबर महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्घाटन किया. जिसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अयोध्या धाम के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी.
यह खास पल न सिर्फ हवाई यात्रा के नये अध्याय का शुभारंभ था, बल्कि हनुमान चालीसा के पवित्र स्वरों से गुंजायमान होकर भक्तिमय अनुभव भी बन गया. विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यात्रियों ने श्रद्धा पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. पूरा विमान हनुमान जी के जयकारों से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर भी हनुमान चालीसा के साथ उड़ान भरने वाले इस विमान की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
#WATCH | People recite 'Hanuman Chalisa' onboard the inaugural flight to the newly constructed Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, in Ayodhya, UP pic.twitter.com/7H5UP666XK
— ANI (@ANI) December 30, 2023
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अयोध्या धाम के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी. इस फ्लाइट की कमान अनुभवी पायलट कैप्टन अशुतोष शेखर ने संभाली.
विमान के उड़ान भरने से पहले कैप्टन शेखर ने यात्रियों का हार्दिक स्वागत किया और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि यह उनके लिए भी अत्यंत गौरव का विषय है कि उन्हें इस विशेष उड़ान का नेतृत्व करने का अवसर मिला.
#WATCH | IndiGo pilot captain Ashutosh Shekhar welcomes passengers as the first flight takes off from Delhi for the newly constructed Maharishi Valmiki International Airport, Ayodhya Dham, in Ayodhya, UP. pic.twitter.com/rWkLSUcPVF
— ANI (@ANI) December 30, 2023
विमान में सवार यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिला. कई यात्रियों ने इस पल को अपने कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. कुछ यात्रियों ने जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया.