Hamirpur Lok Sabha constituency: उत्तर प्रदेश (UP) का हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र सियासी दलों के लिए हमेशा खास रहा है. मौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. साल 2014 में यहां पर बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने यहां से जीत दर्ज किया था. हमीरपुर लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें बीजेपी को 4 और कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल हुई.वहीं सपा एक बार और बसपा के खाते में भी यह सीट 2 बार गई. जबकि जनता दल और लोकदल को एक-एक बार जीत का स्वाद चखा.
हमीरपुर (Hamirpur) से इस बार बीजेपी (BJP) ने कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (Kunwar Pushpendra Singh Chandel) को मैदान उतारा है तो वहीं बसपा ने दिलीप कुमार सिंह (महौखर) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. तो कांग्रेस ने प्रीतम लोधी पर दांव खेला है. माना जा रहा है कि इस बार यहां कांटे की टक्कर है. क्योंकि सपा और बसपा एक साथ एक मंच पर खड़े हैं और कांग्रेस भी बीजेपी को खुली चुनौती देती नजर आ रही है.
हमीरपुर में पांच विधानसभा सीटें आती है- हमीरपुर, राठ, महोबा, चरखारी, तिंदवारी। जिसमें से राठ विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
बीजेपी: कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, 4,53,884 वोट मिलें.
एसपी: विशम्भर प्रसाद निषाद, 1,87,096 वोट मिलें.
बीएसपी: राकेश कुमार गोस्वामी, 1,76,356 वोट मिलें.
कांग्रेस: प्रीतम सिंह लोधी, 78,229 वोट मिलें.
गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.