Hajj 2020: कोरोना संकट के चलते भारत से नहीं जाएंगे हाजी, सऊदी अरब में रहने वाले लोग कर सकेंगे हज
पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से मानव जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. इसी कड़ी में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सऊदी अरब ने इस साल केवल सऊदी अरब में ही रहने वाले लोगों को हज करने की अनुमति दी है.
रियाद: पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से मानव जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. इसी कड़ी में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने इस साल केवल सऊदी अरब में ही रहने वाले लोगों को हज करने की अनुमति दी है. सऊदी अरब सरकार के हज और उमरा मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी करते हुए बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार सीमित हाजियों को ही हज करने की इजाजत होगी.
वहीं सऊदी अरब के इस फैसले के बाद देश के केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि भारत सरकार ने फैसला लिया है कि इस साल हज के लिए भारत से लोगों को सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब ने पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुरोध किया है कि इस साल हज पर यात्रियों को न भेजा जाय. नकवी ने कहा सऊदी अरब के इस फैसले के बाद हमने हज यात्रा पर लोगों को न भेजने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- Hajj 2020: सऊदी अरब ने हज के लिए अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को प्रतिबंधित किया
बता दें इस बार हज का आयोजन अगस्त माह के पहले सप्ताह में होने वाला है. इस्लाम धर्म में इस्लाम के पांच बुनियादी स्तंभ हैं. जिसमें सबसे आखिरी हज (Hajj) माना जाता है. इस्लाम धर्म के अनुसार शारीरिक रूप से ठीक और संपन्न मुसलमान लोगों को जीवन में एक बार हज की यात्रा जरुर करनी चाहिए. यही वजह है कि लगभग हर साल लाखो की संख्या में लोग हज यात्रा के लिए जाते हैं.