Gyanvapi Mosque Survey: आज वाराणसी कोर्ट में नहीं पेश होगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे रिपोर्ट, सच जानने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार
ज्ञानवापी मस्जिद (Photo Credit : Twitter)

Gyanvapi Masjid Survey Report, वाराणसी:  वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग है या नहीं? इसकी सच्चाई सामने आने में वक्त लग सकता है. ज्ञानवापी मस्जिद रिपोर्ट सर्वे पर असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि 14 से 16 मई तक 3 दिन तक सर्वे चला. अभी सिर्फ 50 प्रतिशत ही रिपोर्ट तैयार है, इसलिए आज इसे अदालत में पेश नहीं कर पाएंगे. इसके लिए हम कोर्ट से 3-4 दिन का समय  मांगेंगे.

आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे के आखिरी दिन हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ज्ञानवापी के वजुखाने में 12 फीट 8 इंचा का शिवलिंग मिला है. उनका कहना है कि यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया. हालांकि, मुस्लिम पक्ष लगातार शिवलिंग मिलने के दावे को खारिज कर रहा है.