Gwalior: काफी मन्नत के बाद पैदा हुई थी इकलौती बेटी, अब वही बन गई है बूढ़े माता-पिता की जान की दुश्मन, जानें क्या है पूरा मामला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले बूढ़े माता-पिता (Mother-Father) को यह लगा था कि बुढ़ापे में उनकी इकलौती बेटी (Daughter) उनका सहारा बनेगी. क्योंकि काफी मन्नत के बाद उनकी वह बेटी पैदा हुई थी. लेकिन उनकी वह बेटी उनके ही जान की अब दुश्मन बन गई है. क्योंकि वह अब चाहती है उसके बूढ़े- माता-पिता घर छोड़कर चले जाए. वह घर छोड़ने के लिए उनसे अक्सर मारपीट करती है. बेटी की शारीरिक यातनाओं से तंग आकर उसके  पिता नारायण राय (Father Narayan Rai) और बुजुर्ग मां ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. दंपति चाहता है कि मामले में पुलिस उनकी मदद करें.

यह दंपति ग्वालियर की राय कॉलोनी घासमंडी का निवासी है. नारायण राय जिनकी उम्र 103 साल और उनकी पत्नी विमला राय की उम्र 95 साल है. अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे इस दंपति ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.  पीड़ित दंपति ने बताया कि मकान पर कब्जा करने के लिए उनकी एकलौती बेटी रजनी राय पति सुरेन्द्र राय गाली-गलौज कर मारती है. उन्हें घर से निकालना चाहती है. मकान का किराया छीन लेती है. गुंडों से मरवाने की धमकी देती है. मामले में वे पुलिस से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: शादी के खिलाफ थे पिता तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया

पुलिस अधिकारियों ने उनकी शिकायत को सुनने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और आवेदन को परामर्श और सीनियर सिटीजन के तहत होने वाली कार्रवाई के लिए ग्वालियर थाना को भेज दिया है.  मामले में बुजुर्ग मां विमला का कहना है कि मेरी बेटी बहुत खराब है. मेरे पति और मुझको बहुत मारती है. जमीन-जायदाद हड़पना चाहती है. जमीन व मकान उसके नाम नहीं करने देने पर मारपीट करती है  औरघर से बाहर निकालने की धमकी देती है.