गुवाहाटी: इस स्पेशल चाय ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24,501 रुपये प्रति किलोग्राम में हुई नीलाम
अरुणाचल प्रदेश की पर्पल टी ने चाय कीमतों के अभी तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस चाय की कीमत 24,501 रूपये प्रति किलोग्राम है. गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र ने दावा किया कि उसने 1.2 किलोग्राम पर्पल (बैंगनी) चाय की 24,501 रुपए प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड कीमत पर बिक्री की है.
गुवाहाटी: भारत में चाय बेहद ही लोकप्रिय पेय है, देश में आम से खास सभी प्रकार की चाय का अच्छा उत्पादन होता है. इन विभिन्न प्रकार की चाय की कीमत इनकी गुणवत्ता और खासियत के आधार पर अलग-अलग होती है. देश में अच्छी चाय की कीमत 500 रूपये प्रति किलोग्राम से शुरू हो जाती है. अरुणाचल प्रदेश की पर्पल टी ने चाय कीमतों के अभी तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस चाय की कीमत 24,501 रूपये प्रति किलोग्राम है. गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र ने दावा किया कि उसने 1.2 किलोग्राम पर्पल (बैंगनी) चाय की 24,501 रुपए प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड कीमत पर बिक्री की है.
चाय उद्योग सूत्रों के अनुसार इस बेशकीमती चाय का उत्पादन अरुणाचल प्रदेश के डोनियो पोलो टी एस्टेट द्वारा किया जाता है जिसकी यहां डुगर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को बिक्री की गयी.
गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र के अनुसार भारत में पहली बार इस चाय का उत्पादन किया जा रहा है. इससे पहले भारत में गोल्ड टिप, सिल्वर नीडल्स जैसे विभिन्न प्रकार के चाय का उत्पादन किया जाता है लेकिन यह पहली बार है कि हमने पर्पल टी (बैंगनी चाय) का उत्पादन किया है. यह उत्पादन सफल रहा, इस चाय की हमें उच्चतम कीमत मिली है.
पर्पल चाय की उच्चतम कीमत पर बिक्री कन्टेम्पररी टी ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गयी. चाय नीलामी केंद्र ने इस चाय को हाल ही में अपने स्टॉक में पर्पल टी को शामिल किया है.