Gurugram: किडनैपिंग के डर से चलते ऑटो से कूदी महिला, ट्वीटर पर बताई अपनी आपबीती
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में एक 28 वर्षीय महिला चलते ऑटो से कूद गई. महिला को डर था कि ऑटोरिक्शा ड्राइवर उसे किडनैप कर लेगा. उसे उस समय कुछ नहीं समझा और वह खुद को बचाने के लिए चलते ऑटो से कूद गई. घटना गुरुग्राम के सेक्टर 22 में हुई, जब वह रविवार को बाजार से वापस अपने घर जा रही थी. महिला ने ट्विटर पर अपनी आपबीती सुनाई है. हरियाणा के जींद जिले में एक परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस जाँच में जुटी. 

महिला ने बताया कि जब वह अपने घर लौट रही थी तब ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को गलत दिशा में मोड़ लिया. उसने उसे रोकने की कई कोशिशें कीं. इसके बावजूद वह नहीं रुका. महिला ने गुरुग्राम के सेक्टर 22 बाजार से अपने घर के लिए एक ऑटो लिया था. बाजार से घर की दूरी करीब सात किमी है.

महिला ने बताई पूरी घटना

महिला का नाम निष्ठा है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "रात के 12.30 बज रहे थे. मैंने ऑटो ड्राइवर से कहा कि मैं पेटीएम करूंगी. वह इसके लिए राजी हो गया और मैं अंदर बैठ गई. ड्राइवर भक्ति संगीत सुन रहा था." "हम एक टी पॉइंट पर पहुंचे जहां से ऑटो को दाएं लेना था, लेकिन उसने बाएं मोड़ लिया. मैंने उससे पूछा कि आप बाएं क्यों जा रहे हैं लेकिन उसने अनसुना कर दिया. उसने भगवान का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया."

महिला ने आगे लिखा, "मैं चिल्लाई, भैय्या मेरा सेक्टर राइट में था आप लेफ्ट में क्यों लेके जा रहे हो." उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और काफी ऊंचे स्वर में भगवान का नाम लेते रहे. मैंने उसके बाएं कंधे पर 8-10 बार मारा लेकिन कुछ नहीं हुआ. उस समय मेरे दिमाग में एक ही एक ही विचार आया... बाहर कूदो.

निष्ठा ने आगे लिखा, मेरे पास बाहर कूदने का ही विकल्प था, चाहे शरीर की कुछ हड्डियां ही क्यों न टूट जाएं. उस समय ऑटो 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चल रहा था. मुझे नहीं पता मुझमे यह साहस कहां से आया.

महिला ने बताया कि उसे मामूली चोट आई और उसने खुद को उठाया और अपने घर की ओर चलने लगी. उन्होंने लिखा, मैं हर समय पीछे मुड़कर देखती रही कि ऑटो चालक उसका पीछा तो नहीं कर रहा है. उसने अपने घर वापस जाने के लिए एक ई-रिक्शा लिया. निष्ठा ने बताया कि वह जल्दी में ऑटो का नंबर नोट करना भूल गई.

महिला ने कहा "मुझे अब इस बात का बहुत पछतावा हो रहा है कि जब मैं कूदी तो मैंने उसका ऑटो नंबर क्यों नहीं नोट किया. लेकिन सच कहूं तो जब ऐसी घटना होती है, तो मुझे लगता है कि आप बिल्कुल अलग जोन में हैं."

इस बीच, पालम विहार थाने के एसएचओ जितेंद्र यादव ने महिला को आश्वासन दिया कि वे उस व्यक्ति का पता लगा लेंगे. चालक का पता लगाने के लिए पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करेगी.