Gurugram: मंगलवार को नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें, मीट लाइसेंस फीस भी बढ़ाई गई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में अब मंगलवार को मीट की दुकानें (Meat Shops) बंद रहेंगी. नगर मिगम की सामान्य बैठक में यह फैसला हुआ. कुछ पार्षदों ने मंगलवार को मीट और चिकिन शॉप बंद रखने का सुझाव रखा था. नगर निगम ने उस नियम का हवाला देते हुए मीट की दुकान एक दिन बंद करना का आदेश दिया, जिसमें हफ्ते में एक दिन सभी को अपनी दुकान बंद रखनी होती है. कुछ पार्षदों ने बैठक के दौरान धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए मुद्दा उठाया और लंबे विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. बैठक में यह फैसला हुआ कि गुरुग्राम में हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी.

इसके साथ ही नगर निगम की बैठक में मीट लाइसेंस फीस को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है और अनाधिकृत मीट विक्रेताओं पर लगाए जाने वाली चालान की राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया गया. इसके अलावा 3 बार चालान होने पर मीट शॉप को सील किया जाएगा और अगर कोई भी सील दुकान को कोई खोलता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा. Gurugram: गुरुग्राम में अवैध कोविड टेस्ट सेंटर ने फर्जी रिपोर्ट जारी की.

एमसीजी अधिकारियों के अनुसार, शहर में 129 लाइसेंस प्राप्त मीट की दुकानें हैं, जिनमें 150 से अधिक अवैध रूप से चल रही हैं. बैठक में वार्ड 23 और 21 के एमसीजी पार्षदों अश्वनी शर्मा और धर्मबीर सिंह ने कहा कि नागरिक निकाय को लाइसेंस शुल्क बढ़ाकर 50,000 रुपये करना चाहिए. उन्होंने धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए अनुरोध किया कि मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखी जाएं.