Gurugram Shocker: गुरुग्राम में कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
तीन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गुरुग्राम में एक टैक्सी ड्राइवर की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने ये जानकारी दी. घटना मंगलवार की देर रात की है.
गुरुग्राम, 22 फरवरी : तीन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गुरुग्राम में एक टैक्सी ड्राइवर की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने ये जानकारी दी. घटना मंगलवार की देर रात की है. टैक्सी ड्राइवर की पहचान गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके के रहने वाले राहुल (35) के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, हमलावर मोटरसाइकिल पर थे और वारदात को अंजाम देने के लिए घटनास्थल पर पीड़ित का इंतजार कर रहे थे. घटना के तुरंत बाद राहुल को सिविल अस्पताल गुरुग्राम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : नवदंपति के शव बरामद, हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका
पुलिस ने कहा कि अपराध की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर-10ए थाने में आईपीसी की धारा 302 व 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27, 54, 59-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक अपराध के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.