Haryana: पति बना हत्यारा, दहेज के लिए पत्नी का सिर दीवार में मारकर की हत्या, केस दर्ज

हरियाणा के गुरुग्राम से एक महिला का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के सोहना में रहने वाले एक युवक ने शादी में 50 हजार रूपए नहीं मिलने पर अपनी पत्नी का सिर दीवार में मारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी.

Haryana: पति बना हत्यारा, दहेज के लिए पत्नी का सिर दीवार में मारकर की हत्या, केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हरियाणा से एक महिला (Woman) का हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. फरीदाबाद बड़खल क्षेत्र के जमाई कॉलोनी का रहने वाला साकिर (Sakir) नाम का युवक शादी में 50 हजार रूपए नहीं मिलने पर अपनी पत्नी का सिर दीवार में मारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. वरदाता के बाद वह पकड़ा ना जाये. घर से फरार हो गया. महिला के मौत के बाद उसके मायके वालों के शिकायत के पर पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. शिकायत के अनुसार काफी समय से मृतक विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वे दहेज़ की मांग भी कर रहे थे.

दरअसल गुरुग्राम के सोहना के पीर कॉलोनी की रहने वाली नाजिया (Najiya) की शादी फरीदाबाद बड़खल जमाई कॉलोनी के रहने वाले साकिर नाम के युवक के साथ हुई थी. मृतका के परिवार वालों के अनुसार शादी के बाद से ही उसके पति के साथ उसके संबंध सही नहीं थे. वह आए दिन नाजिया के साथ मारपीट करता था. इसी दौरान साकिर ने नाजिया से अपने मायके वालों से 50 हजार रुपये लाने की बात कही. इन पैसे को लाने के लिए वह उसे कुछ समय पहले मायके छोड़ गया. यह भी पढ़े: UP Shocker: दहेज के लिए नई दुल्हन को उतारा मौत के घाट, ससुराल वाले फरार

परिजनों द्वारा पुलिस में दी शिकायत के अनुसार कुछ दिनों बाद वह वापस आया और उसने पैसों की मांग की. लेकिन उसकी पत्नी नाजिया ने अपने पिता की मजबूरी जाहिर की. नाजिया ने कहा कि उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं है. इस बात पर वह आग बबूला हो गया और नाजिया को मारते हए उसके सिर्फ को दीवार में मारा दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसके सिर से खून निकलने लगे. नाजिया के पिता और परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां उसकी मौत हो गई.

वारदात के बाद आरोपी पति के साथ ही शिकायत में ससुराल पक्ष के लोगों में जिनके नाम है वे सभी फरार है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस दावा कर रही है.


संबंधित खबरें

VIDEO: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की अहम बातचीत आज, दोपहर 12 बजे सीजफायर पर होगी चर्चा; ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी

Govinda Divorce Rumours: सुनीता आहूजा बोलीं- गोविंदा कभी किसी 'स्टूपिड औरत' के लिए परिवार नहीं छोड़ सकते

Sudan Prison Drone Attack: सूडान में जेल पर ड्रोन हमला, 19 कैदियों की मौत

Operation Sindoor: पाकिस्तान के टॉप-5 आतंकी ढेर, मोस्ट वांटेड मसूद अजहर पर भी करारी चोट- सूत्र

\