Gurugram: गुरुग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से माली की मौत

गुरुग्राम के सेक्टर -82 में सिग्नेचर विला वाटिका सिटी में शुक्रवार शाम 4.30 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक माली की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आकाशीय बिजली (Photo Credits: Pixabay)

गुरुग्राम, 13 मार्च : गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर -82 में सिग्नेचर विला वाटिका सिटी में शुक्रवार शाम 4.30 बजे के आसपास आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने की घटना में एक माली की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पीड़ित बिजली गिरने से बचने और खुद को बारिश से बचाने की कोशिश कर रहे थे. मृतक की पहचान 38 वर्षीय रामप्रसाद के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और एक माली के रुप में काम करता था. शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.

अन्य घायल माली की पहचान शिवदत्त और लाली के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के थे. साथ ही एक अन्य माली गुरुग्राम के सोहना ब्लॉक के अनिल कुमार थे. वर्तमान में, इनलोगों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनकी हालत स्थिर है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, चारों अचानक बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मेरठ के सदर बाजार में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना मनचलों को पड़ा भारी, जमकर हुई पिटाई, देखें वीडियो

वाटिका पुलिस पोस्ट इंचार्ज कृष्ण कुमार ने आईएएनएस को बताया, "पीड़ित लोग सोसायटी में एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी अचानक बिजली गिरी और चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत मानेसर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रामप्रसाद का शुक्रवार रात इलाज के दौरान निधन हो गया."

Share Now

\