गुरुग्राम: जज की पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर, सुरक्षा में तैनात गनर ने मारी थी गोली
घटनास्थल (Photo credit: IANS)

गुरुग्राम:  शनिवार की दोपहर हरियाणा के  गुरुग्राम स्थित सेक्टर-51 में दिनदहाड़े एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे को उनकी सुरक्षा में तैनात गनर ने गोली मारी थी. इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जज की पत्नी रितु की मौत हो गई है, जबकि जज का बेटा ध्रुव वेंटिलेटर के सहारे जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड महिपाल को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है. जिसमें डीसीपी सुलोचना गजराज के अलावा 2 एसपी और 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं.

बता दें कि दिल दहला देने वाली यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है, जब एडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी रितु और बेटा ध्रुव अपने सुरक्षा गार्ड महिपाल के साथ खरीददारी करने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-51 स्थित आर्केडिया मार्केट गए थे. मार्केट के बीच कार रोककर जैसे ही मां-बेटे कार से बाहर निकले, गनर महिपाल ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया.

जानकारी के अनुसार, महिपाल ने रितु के सीने में दो गोलियां मारी और बेटे ध्रुव के माथे पर भी दो गोली चलाई. इस दौरान महिपाल ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि कोई बीच में नहीं आएगा. फायरिंग के बाद महिपाल वहां से फरार हो गया और सदर थाने पहुंंचा, वहां भी उसने फायरिंग की और भाग निकला. जिसके बाद  पुलिस ने नाकेबंदी कर गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर ग्वाल पहाड़ी के पास उसे पकड़ लिया.  यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: दिनदहाड़े जज की पत्नी-बेटे को गोली मारने वाला आरोपी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी गनर महिपाल  करीब डेढ़ साल से जज कृष्णकांत की सुरक्षा में तैनात था. बताया जाता है कि उसने करीब 8 महीने पहले हिंदू धर्म त्यागकर ईसाई धर्म अपनाया था. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर जज की पत्नी अक्सर उसे परेशान करती थी.