Gurugram: फर्जी बम की धमकी से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अफरातफरी

गुरुग्राम के सेक्टर 38 में मेदांता अस्पताल में बम की धमकी देने से अफरा-तफरी मच गई, जिससे संचालन बाधित हो गया.

Medanta Hospital (Photo Credits: pixabay)

गुरुग्राम, 25 मार्च : गुरुग्राम के सेक्टर 38 में मेदांता अस्पताल में बम की धमकी देने से अफरा-तफरी मच गई, जिससे संचालन बाधित हो गया. पुलिस के अनुसार, गुरुवार को दोपहर करीब 12.15 बजे अस्पताल के कॉल सेंटर के लैंडलाइन पर एक गुमनाम कॉल की गई, जिसमें परिसर के अंदर बम होने की चेतावनी दी गई थी.

अस्पताल प्रशासन को सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. अस्पताल का निरीक्षण करने पर अधिकारियों को किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक, शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात कॉलर ने उनके मोबाइल से धमकी दी कि आपके मेदांता में टेररिस्ट अटैक हो सकता है. बम रख दिया गया है. इस कॉल से स्थिति तनावपूर्ण हो गई और अस्पताल का कामकाज ठप हो गया. यह भी पढ़े : Bihar Shocker! बदचलन होने के आरोप में लोहे की गरम रॉड से महिला की पिटाई, भरी पंचायत में निर्वस्त्र करने की कोशिश

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि गुमनाम फोन किसने और क्यों किया था. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. गुप्ता की एक शिकायत के आधार पर सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Share Now

\