Gurugram: गुरुग्राम में अवैध रूप से शराब परोसने और हुक्का के सेवन आरोप में 4 पर केस दर्ज

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की एक टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर-65 क्षेत्र में एक बीओओबी क्लब (अहाटा) पर छापा मारा, जो आबकारी विभाग की अनुमति के बिना अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. छापेमारी शनिवार देर रात की गई.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

गुरुग्राम, 6 मार्च : मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की एक टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर-65 क्षेत्र में एक बीओओबी क्लब (अहाटा) पर छापा मारा, जो आबकारी विभाग की अनुमति के बिना अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. छापेमारी शनिवार देर रात की गई. पुलिस ने सेक्टर-65 थाने में बीओओबी के मालिक योगेश और उसके दो सहयोगियों और कैशियर संजय कुमार ठाकुर के रूप में पहचाने गए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने अब तक कैशियर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने 29 बीयर की बोतलें और तीन फलेवर वाला हुक्का भी बरामद की हैं. विश्वसनीय सूचना के बाद पुलिस ने 'बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब' में देसी खाट के नाम से चलाए जा रहे बीओओबी पर छापा मारा, जहां कुछ लड़कियों समेत 90/100 लड़के भी शराब पीते हुए पाए गए. संगीत भी बहुत जोर से बज रहा था और कई वाहन पाकिर्ंग में खड़े थे. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: यूपी में डीजे पर गाने को लेकर विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड के डीएसपी, इंदरजीत सिंह यादव ने आईएएनएस को बताया, "बीओओबी चलाने की अनुमति कैशियर से मांगी गई थी, जो कोई अनुमति नहीं दिखा सके. उन्होंने बताया कि योगेश और उनके दो साथी लगभग एक महीने से इस बीओओबी को चला रहे हैं. मालिक हर सप्ताहांत में पार्टी के उद्देश्यों के लिए गायकों को बुलाते थे." यादव ने कहा, "आबकारी विभाग बीओओबी के मालिक के खिलाफ इसे चलाने के लिए निर्धारित शुल्क जमा नहीं करने और आबकारी विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का मामला तैयार करेगा."

Share Now

\