Guna Borewell Incident: एमपी के गुना में गहरे बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम बच्चा सुमित, बचाने को लेकर रेस्क्यू जारी (Watach Video)

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 साल का बच्चा सुमित बोरवेल में गिर गया हैं. यह घटना तब हुई जब सुमित खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

(Photo Credits Zee News)

Guna Borewell Incident: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघोगढ़ इलाके के पिपलिया गांव में 10 साल का बच्चा सुमित मीणा शनिवार, 28 दिसंबर की शाम खेलते-खेलते खेत में चला गया, जहां उसका पैर फिसलने पर वह खुले बोरवेल में गिर गया. परिवार वालों को इस हादसे की जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए NDRF को सूचित किया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दी है

सुमित को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए NDRF की टीम युद्ध  स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं. जेसीबी मशीन की मदद से बोरेवेल के बगल में एक बड़ा गड्डा खोदा जा रहा है. ताकि उस   गड्डे की मद से उसके पास तक पहुंचा जा सके और उसे सही सलामत निकाला जा सके. लेकिन रात का समय होने की वजह से  राहत बचाव में थोडा परेशानी आ रही है. यह भी पढ़े: Dausa Borewell Incident: राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश जारी, करीब 40 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन; VIDEO

गुना के पिपलिया गांव में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा

 25 फीट की गहराई पर फंसा बच्चा

बच्चा सुमित मीणा बोरवेल में करीब 25 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. जानकारी के अनुसार जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है. वह उसी के घर वालों के का बोरेवेल था. जिस बोरवेल को उनकी लापरवाही की वजह से ही उनका बच्चा उस बोरवेल में गिर गया है.

सलामती के लिए दुआ

गुना जिले के इस बोरवेल हादसे ने पूरे क्षेत्र में चिंता पैदा कर दी है. लोग सोशल मीडिया पर भी बच्चे की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. बचाव अभियान के बीच उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बच्चा सुरक्षित बाहर निकल सकेगा.

राजस्थान में भी कुछ इसी तरह हादसा

वहीं इसी हफ्ते राजस्थान के कोटपूतली के बड़ियाली गांव में तीन साल की एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची के बोरेवेल में गिरे आज 6वां दिन हो गया. लेकिन उसे रेस्क्यू अभी तक नहीं किया जा सका.

3 साल की बच्ची चेतना 23 दिसंबर को जब वह घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गई. कोटपूतली के बड़ियाली गांव में 3 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पहुंची. जिसके बाद से ऑपरेशन जारी हैं. लेकिन अभी भी चल रहा है. लेकिन उसे रेस्क्यू नहीं किया जा सका. क्योंकि बच्ची करीब गहरे बोरेवेल में काफी नीचे चली गई. जिसके रेस्क्यू करने में NDRF की टीम को कड़ी मशक्कत करना पड़ा रहा है. लेकिन अभी तक सफलत नहीं मिल पाई है.

Share Now

\