गुजरात: कोचिंग इंस्टिट्यूट में भीषण आग, 10 छात्रों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

खबरों के अनुसार इस हादसे में अब तक दस से ज्यादा बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है. फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है.

सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी भीषड़ आग (Photo Credit-ANI Twitter)

गांधीनगर. गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसमें झुलसने से 10 लोगों की मौत हो गई है. आग लगने के बाद बाद हालात ऐसे बन गए की लोगों को चार मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरा-तफरी फ़ैल गई. इसके बाद वहां बच्चों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग की इमारत से छलांग लगा दी. आग को बूझाने के लिए दमकल की 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है.

वहीं इस भीषण हादसे के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया है.

खबरों के अनुसार इस हादसे में अब तक दस से ज्यादा बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है. फिलहाल आग लगने की वजहों का  पता नहीं चल पाया है. बता दें कि घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंची हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर ट्वीट कर कहा कि सूरत में आग की त्रासदी से बहुत पीड़ा हुई. मेरे सहानभूति इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा है.

मारे गए लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है. मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.

Share Now

\