Corona Vaccine Price: गुजरात सरकार का ऐलान, प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगी कोरोना वैक्सीन, सरकारी केंद्रों पर नहीं देने होंगे पैसे

गुजरात सरकार का ऐलान, प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

गांधी नगर: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर भारत सरकार की तरफ से तीन दिन पहले ऐलान हुआ कि सरकार की 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जायेगा. जिसमें सरकारी केंद्रों पर लोगों को मुफ्त में वहीं निजी केंद्रों पर पैसे देकर टीका लगाया जायेगा. सरकार के इस ऐलान के बाद गुजरात में एक मार्च से आम लोगों को टीका लगने जा रहे है. गुजरात सरकार के इस ऐलान के बाद निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को 250 रुपये देने होंगे.

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Deputy CM Nitish Patel) ने शनिवार को मीडिया के बातचीत में बताया, गुजरात में निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये होगी और इसे राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रदान किया जाएगा. यह भी पढ़े: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, COVID-19 वैक्सीनेशन का अगला चरण 1 मार्च से होगा शुरू, प्राइवेट अस्पतालों में देने पड़ेंगे वैक्सीन लगवाने के पैसे

इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया के बातचीत में बताया था कि 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाए जाएगा.

बता दें कि भारत में कोरोना की दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दी जा रही है. इन दोनों वैक्सीन को पहले चरण में अब तक स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही दी जा रही थी. जिनमें अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है. जो अब दूसरे चरण में आम लोगों को यह टीका लगने जा रहा है.

Share Now

\