गुजरात हिंसा: MLA अल्पेश ठाकोर भड़काने के आरोपों पर रो पड़े, कहा-  दोषी हूं तो सरकार जेल में डाल दें
अल्पेश ठाकोर ( Photo Credit: Facebook )

गांधीनगर. गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग लगातार गुजरात से पलायन कर रहे हैं. लगातार मिल रही धमकी और मारपीट की घटनाओं से लोगों में डर है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर आरोप लगाया है कि गुजरात में जो माहौल बिगड़ा है उसके जिम्मेदार हैं. इसी के कारण परप्रांतीय लोगों को निशाना बना रहे हैं. वहीं अपने उपर लगे आरोपों को लेकर आज तक से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर कैमरे के सामने ही रो दिए.

अल्पेश ठाकोर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें बदनाम कर रही है. उन्होंने कहा अगर मेरी कोई गलती है तो सरकार को मुझे जेल में डाल देना चाहिए. लेकिन मुझपर लांछन न लगाए. बता दें कि अल्पेश ठाकोर के संगठन 'गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना' पर उत्तर भारत के लोगों को डराने-धमाकने का आरोप लगा है.

यह भी पढ़ें:- गुजरात: उत्तर भारतीयों का हमले के बाद पलायन जारी, अब तक 431 लोग गिरफ्तार, 57 FIR दर्ज

गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर कथित तौर पर हमला करने के मामलों में गुजरात के विभिन्न भागों से पुलिस ने अब तक हमलों के संबंध में 431 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 56 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं.

इस कारण भड़की हिंसा

पिछले महीने 28 सिंतबर को एक 14 महीने की बच्ची के रेप के मामले में पुलिस ने साबरकांठा से बिहार का रहने वाला रवींद्र कुमार नाम के मजदूर को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ रेप किया है. इस घटना के बाद गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश दूसरे अन्य राज्य के रहने वाले प्रवासियों पर हमला होने लागा. जिससे डर कर वहां रहने वाले प्रवासी गुजरात से पलायन कर रहें हैं.