गांधीनगर, 20 दिसंबर: गुजरात (Gujarat) के वलसाड जिले (Valsad District) में स्थित वापी तहसील (Vapi Tehsil) में रविवार यानि आज तड़के सुबह कुछ कबाड़ गोदामों में भयंकर आग (Fire) लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'करीब 10 गोदामों में आग लगी है. अभी आग काबू में है. आग का कारण अब तक पता नहीं चला है.'
बता दें इससे पहले हाल ही में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में स्थित एक इमारत के बेसमेंट में आग लग गई थी. अधिकारियों ने इस घटना के बारे में बताया कि आग लगने की सूचना रात 11 बजकर 17 मिनट पर प्राप्त हुई जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
#WATCH | Gujarat: Fire broke out at a scrap godown & later engulfed other godowns nearby, in Vapi area of Valsad district early morning today. "The fire has been controlled. The cooling process is underway," said an official of fire department. pic.twitter.com/4UMF6YRVoF
— ANI (@ANI) December 20, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | गुजरात : अंतरधर्म विवाह को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धुएं के कारण इमारत के निवासी ऊपर की मंजिल पर फंस गए थे और दिल्ली अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आठ लोगों को बचाया. उन्होंने कहा कि तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाने में सफलता मिली.
वहीं इस घटना से कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद स्थित कुछ झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी. आग लगने के बाद इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को देने के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के कुछ समय बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया.