Man Flees ATM Cash Van: गुजरात में फिल्मी स्टाइल में चोरी, चाय पीने उतरे थे ड्राइवर-गार्ड, 2 करोड़ रुपये से भरी एटीएम कैश वैन लेकर भागा शख्स
गुजरात के गांधीधाम में एटीएस कैश वैन के चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक अज्ञात शख्स ने दो करोड़ से भरे एटीएम कैश वैन फ़िल्मी स्टाइल में उस समय लेकर भाग गया. जब वैन के ड्राइवर और गार्ड गाड़ी से उतर कर चाय पी रहे थे
Man Flees ATM Cash Van: गुजरात के गांधीधाम में एटीएस कैश वैन के चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां एक अज्ञात शख्स ने दो करोड़ से भरे एटीएम कैश वैन फ़िल्मी स्टाइल में उस समय लेकर भाग गया. जब वैन के ड्राइवर और गार्ड गाड़ी से उतर एक चाय की दुकान पर सुबह सुबह चाय पी रहे थे. चाय पीने के बाद जब ड्राइवर ने देखा गाड़ी गायब है तो उसने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस की दी. अनना-फानन में पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करने के बाद वैन को पकड़ा. राहत वाली बात रही कि वैन से पैसे गायब नहीं हुए थे.
एटीएम कैश वैन तो पुलिस ने बरामद तो कर लिया. लेकिन वैन बीच में ही छोड़कर शख्स भाग गया. जिससे वह पकड़ा नहीं जा सका. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस का दावा है कि शख्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह भी पढ़े: Delhi Cash Van Loot: दिल्ली में कैश वैन के गार्ड की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पैसे लूट कर बदमाश फरार
पैसों से भरा एटीएम कैश वैन लेकर भागा शख्स:
जानकारी के अनुसार इन पैसों को लेकर एटीएम कैश वैन के गार्ड और ड्राइवर शहर के एटीएम में पैसे रिफिल करने के लिए निकले थे. इसी बीच सुबह का समय होने की वजह से जब वव एक चाय की दुकान के पास गाड़ी लगाकर चाय पी हे रहे थे. तभी गाड़ी गायब हो गई. वहीं गुजरात में इस तरह की घटित घटना पूरे चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि शहर में किसी के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि भरी कैश वैन को ही उड़ा ले जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार घटना एक दिन पहले शुक्रवार की है.