मोरबी (गुजरात), 24 जून: गुजरात के मोरबी जिले के रहने वाले दो लोगों को 12 जून की रात पटरी पर ईंट रखकर कथित तौर पर सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सरकार के बुलडोजर एक्शन का बदला लेने के लिए गुजरात में ट्रेन पलटने की साजिश रची गई थी. Noida: घरेलू कलह के चलते महिला ने पुत्र के साथ खाया जहर,बेटे की मौत
उन्होंने बताया कि अबतक यह नहीं पता चला कि आरोपियों की मंशा क्या थी. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को राजकोट रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनकी पहचान वांकानेर कस्बे के निवासी अकबर मियां और वांकानेर तालुका के चंद्रपुर गांव के निवासी लक्ष्मण कोली के तौर पर की गई है.
उन्होंने बताया कि 12 जून की रात रेलवे अधिकारियों ने मकानसर और वांकानेर रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर कई ईंट देखे.
राजकोट डिवीजन के उपाधीक्षक जे.के.जाला ने बताया, ‘‘रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ वांकानेर-मोरबी डीएमयू सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गहन जांच के बाद हमने इन दो लोगों की पहचान की.’’
उन्होंने बताया, ‘‘दोनों दिहाड़ी मजदूर है. अकबर ने वांकानेर-मोरबी डीएमयू सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश रची थी और कोली को पैसे देकर पटरी पर ईंट रखने के लिए मनाया था.’’