गांधीनगर: देश में जहां नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं गुजरात के अमरेली जिले (Amreli District) में अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की लगी प्रतिमा को तोड़ दिया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके तलाश में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात की है. जहां कुछ अज्ञात लोगों ने अमरेली के अकाणा रोड के पास हरिकृष्ण झील के पास स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा रात के अंधेरे में तोड़ दी. सुबह होने पर लोगों को जब इसकी खबर लगी तो पूरे इलाके में तनाव फैल गया. इस बीच स्थानीय पुलिस को इसके बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटना स्थल पहुंची. इसके बाद पुलिस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: राहुल गांधी के वीर सावरकर वाले बयान पर बीजेपी आक्रामक, ‘मैं भी सावरकर’ की टोपी पहन कर विधानसभा पहुंचे विधायक
Gujarat: A statue of Mahatma Gandhi near Hari Krishna lake in Amreli district vandalised by unidentified persons, last night. A case has been registered. pic.twitter.com/UL3PxNWBQq
— ANI (@ANI) January 4, 2020
बता दें कि हरिकृष्ण सरोवर के पास जहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. वहां पर लोग सुबह शाम घुमने आते हैं. लेकिन महात्मा गांधी की प्रतिमा को जिस बर्बरता के साथ असामाजिक तत्व के लोगों ने तोड़ा है. उसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी. लोगों की मांग है कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दें.