Gujarat Rains: गुजरात में मूसलाधार बारिश ने किया लोगों को बेहाल, द्वारका सिटी हुई पानी-पानी, देखें जलजमाव का वीडियो

गुजरात के द्वारका सिटी का भी बारिश से हाल-बेहाल हो गया है. द्वारका सिटी में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. यहां जलजमाव के कारण दुकानें बंद हैं और सड़क पर लोगों की कमर तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.आईएमडी के अनुसार, बुधवार को द्वारका और कच्छ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

गुजरात में भारी बारिश (Photo Credits: ANI)

Gujarat Rains: देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश (Heavy Rains) हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात (Gujarat) के कई इलाकों में भी मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ में मानसून (Monsoon) पूरे जोर पर है, जिसके चलते यहां भारी बारिश हो रही है. दो-तीन दिनों से लगातार जारी भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है, जबकि कई जगहों पर सड़कें पानी-पानी हो गई हैं और जलभराव के कारण आम लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी फाफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. गुजरात के द्वारका सिटी (Dwarka City) का भी बारिश से हाल-बेहाल हो गया है.

द्वारका सिटी में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव (Water logging) की स्थिति देखने को मिल रही है. यहां जलजमाव के कारण दुकानें बंद हैं और सड़क पर लोगों के कमर तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि द्वारका सिटी में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन कैसे प्रभावित हो रहा है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, बुधवार को द्वारका और कच्छ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. यह भी पढ़ें: Gujarat Rains Video: राजकोट में बारिश का कहर, बाढ़ में बहे कई मवेशी

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि सौराष्ट्र के निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को पिछले दो दिनों में सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. सौराष्ट्र के द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंद और राजकोट जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए. भारी बारिश के मद्देनजर एनडीआरएफ की छह टीमों को सौराष्ट्र क्षेत्र में और तीन टीमों को दक्षिण गुजरात में तैनात किया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\