प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने गृहराज्य गुजरात पहुंचकर केवड़िया में आरोग्य वन का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थिति थे. केवड़िया का आरोग्य वन अपने आप में बेहद खास है. इस वन में करीब पांच लाख से अधिक औषधियां हैं. आरोग्य वन करीब 17 एकड़ में फैला है. इस आरोग्य बन में दुनियाभर के अलग-अलग औषधियों को लगाया गया है. वन के अंदर कई तरह के अलग अलग पेड़ हैं जो स्वास्थ्य से जुड़ी औषधियों को बनाने के काम आते हैं. इस प्रोजोक्ट को पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट बताया जाता है. इसे बनाने की शुरुवात साल 2018 में हुई थी.
आपको बता दें कि आरोग्य वन के अंदर पांच अलग-अलग गार्डन हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं, गार्डन ऑफ कलर्स, अरोमा गार्डन, योगा गार्डन, अल्बा गार्डन और लेउटा गार्डन. इसके अलावा पीएम मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क जंगल सफारी का उद्घाटन किया. जो भारत के लौह पुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित है.
ANI का ट्वीट:-
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi takes a tour of 'Arogya Kutir' at the 'Arogya Van' in Kevadia.
The park has hundreds of medicinal plants and herbs and also provides information about their usage and importance. pic.twitter.com/p1IQaUuo3u
— ANI (@ANI) October 30, 2020
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह अपने गृहराज्य गुजरात पहुंचने के बाद सबसे पहले गांधीनगर में दिवंगत नेता केशुभाई पटेल के आवास पर पहुंचे. उन्होंने पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजन से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने अन्य कार्यक्रम में शिरकत की.