Gujarat Leopard Attack: गुजरात में तेंदुए ने पांच साल की बच्ची पर किया हमला, मौत

गुजरात के अमरेली जिले में तेंदुए ने पांच साल की एक बच्ची पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. स्‍थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घटना 28 अक्टूबर को हुई. मृतका की पहचान इलाके में रहने वाले खेतिहर मजदूरों की बेटी के रूप में हुई है.

Photo Credits: Pixabay

अमरेली, 29 अक्टूबर : गुजरात के अमरेली जिले में तेंदुए ने पांच साल की एक बच्ची पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. स्‍थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घटना 28 अक्टूबर को हुई. मृतका की पहचान इलाके में रहने वाले खेतिहर मजदूरों की बेटी के रूप में हुई है. वन अधिकारी ज्योति वजा के मुताबिक, बच्ची खेल रही थी तभी अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.

उसके माता-पिता और घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया, जिससे तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया. तत्काल चिकित्‍सा मदद के प्रयासों के बावजूद, हमले के दौरान गर्दन पर लगे गंभीर घावों के कारण लड़की ने दम तोड़ दिया. अमरेली जिले में हाल के दिनों में तेंदुए के हमलों के कारण कई मौतें हुई हैं. 14 अक्टूबर को जिले के तलाला तालुका स्थित वडाला गांव में एक महिला की जान चली गई थी. यह भी पढ़ें : Kerala Blast Case: केरल ब्लास्ट केस में कोच्चि के एक शख्स ने किया सरेंडर, धमाकों की ली जिम्मेदारी! पूछताछ जारी

गुजरात में तेंदुओं की आबादी में वृद्धि देखी गई है. वन विभाग की गणना के अनुसार, 2023 में राज्य में तेंदुओं की संख्या 2,274 थी. यह साल 2016 के आंकड़ों से 63 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जिसमें क्षेत्र में 1,395 तेंदुए पाये गए थे.

Share Now

\