Gujarat: राज्य में बढ़ते कोविड केसेस का गुजरात HC ने लिया संज्ञान, लॉकडाउन पर आज आएगा फैसला

गुजरात उच्च न्यायालय ने रविवार को राज्य में कोरोनोवायरस स्थिति को लेकर एक suo motu PIL (जनहित) याचिका शुरू की. राज्य में बढ़ते कोविड केसेस के कारण गुजरात राज्य में लॉकडाउन लगाने पर चर्चा चल रही है. हाल ही में हाई कोर्ट में कोविड महामारी को लेकर एक याचिका भी दायर की गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने रविवार को राज्य में कोरोनोवायरस स्थिति को लेकर एक suo motu PIL (जनहित) याचिका शुरू की. राज्य में बढ़ते कोविड केसेस के कारण गुजरात राज्य में लॉकडाउन लगाने पर चर्चा चल रही है. हाल ही में हाई कोर्ट में कोविड महामारी को लेकर एक याचिका भी दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट ने अपने जवाब में कहा था कि राज्य में कोरोना संकट को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना जरुरी हो गया है. जिसके बाद अब हाई कोर्ट ने याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आज (सोमवार 12 अप्रैल 2021) को सुनवाई करने की बात कही है. राज्य में लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं इसका निर्णय आज लिया जाएगा. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने स्वेच्छा से लगाया वीकेंड लॉकडाउन

लॉकडाउन के फैसले की सुनवाई आज सुबह चीफ जस्टिस के घर 11 बजे होगी. इस सुनवाई में राज्य को लॉकडाउन से जुड़े अपने जवाब भी दाखिल करने होंगे. रविवार 11 अप्रैल को चीफ जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस भार्गव डी करिया ने कहा कि मीडिया में बढ़ते केसेस के कारण अस्पताल की कमी, ऑक्सीजन की कमी, रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लम्बी कतारें इससे संकेत मिलता है कि राज्य "स्वास्थ्य आपातकाल" की ओर बढ़ रहा है. रविवार को गुजरात में कोविड के 5,469 नए मामलों की रिपोर्ट मिली, वहीं 54 लोगों की मौत भी हो गई.

सिर्फ गुजरात ही नहीं पूरे देश में महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान,  उत्तर प्रदेश, इन सभी राज्यों में कोविड केसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से इन राज्यों में लॉकडाउन की स्तिथि बनी हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\