अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में बारहवीं की परीक्षा में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) द्वारा आयोजित की गई बारहवीं की परीक्षा में 959 स्टूडेंट्स ने सामूहिक नकल (Copying) की और एक जैसा ही ना केवल प्रश्न का उत्तर दिया बल्कि गलतियां भी एक सामान की.
बारहवीं की सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा में यह वाकिया हुआ है. बोर्ड के अब तक के इतिहास में सामूहिक नकल का यह सबसे बड़ा मामला है. हालांकि परीक्षा से पहले जीएसएचएसईबी (GSHSEB) ने सामूहिक नकल रोकने के लिए तमाम इंतजामात किए थे लेकिन सब नाकाफी साबित हुए है. अब बोर्ड ने नकल करने वाले सभी 959 छात्रों का रिजल्ट 2020 तक रोक दिया है और साथ ही उन विषयों में फेल कर दिया है, जिनमें उन्होंने कथित तौर पर नकल की है.
यह भी पढ़े- गुजरात राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
इस गड़बड़ी का खुलसा तब हुआ जब, कई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की बारीकी से जांच की. पकड़े गए सभी परीक्षा केंद्र मुख्य रूप से जूनागढ़ और गिर-सोमनाथ जिलों के हैं. जीएसएचएसईबी के सूत्रों ने बताया कि 959 छात्रों ने एक ही क्रम में एक ही प्रश्न के लिए एकदम समान उत्तर लिखा है. साथ ही लिखे गए उत्तर में एक ही गलती भी की है.
कुछ छात्रों ने जांच कमेटी को बताया कि उन्हें परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों ने एक जैसे उत्तर लिखने के लिए बताए थे. जिन विषयों में सामूहिक नकल की घटना हुई, उनमें एकाउंटिंग (Accounting), अर्थशास्त्र (Economics), अंग्रेजी साहित्य (English Literature) और सांख्यिकी (Statistics) शामिल थे. बोर्ड अब नकल करवाने वाले सभी परीक्षा केंद्रों को रद्द करने की योजना बना रहा है.













QuickLY