गुजरात: सूरत में 10-मंजिला कपड़ा बाजार में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी

मंगलवार तड़के सूरत के सरोली इलाके में रघुवीर कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई. 10 मंजिला इमारत आग की लपटों में तब तक जलती रही जब तक की फायर टेंडर मौके पर नहीं पहुंच गई. बचाव कार्य के लिए 55 से अधिक अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुंचे, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

सूरत के रगुवीर कपड़ा मार्केट में लगी आग, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

गुजरात: मंगलवार तड़के सूरत (Surat) के सरोली इलाके में रघुवीर कपड़ा मार्केट (Raghuveer Market) में भीषण आग लग गई. 10 मंजिला इमारत आग की लपटों में तब तक जलती रही जब तक की फायर टेंडर मौके पर नहीं पहुंच गई. बचाव कार्य के लिए 55 से अधिक अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुंचे, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी इस बाजार की चौथी मंजिल पर आग लग चुकी है, ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

सूत्रों के मुताबिक इस इमारत में आग की वजह से बड़ी त्रासदी होते होते बचा ली गई है. पिछले साल सूरत की एक इमारत में आग लगने का ऐसा ही एक मामला सामने आया था, आग की वजह से इमारत में चल रहे ट्यूशन क्लास के 22 छात्रों की मौत हो गई थी.

देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: गुजरात: कोचिंग इंस्टिट्यूट में भीषण आग, 10 छात्रों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार इस आग में करोड़ों रुपये के कपड़े जल गए हैं. ख़बरों के मुताबिक रघुवीर बाजार में 8 जनवरी को भी आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा उपकरण लगाने के लिए नोटिस जारी किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\