लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में शरद पवार को बड़ा फायदा-पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला NCP में हुए शामिल
मंगलवार को उन्होंने इन सारे कयासों पर विराम लगते हुए एनसीपी (NCP) का दामन थाम लिया. वे अहमदाबाद में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
गांधीनगर: पिछले कुछ दिनों से कयास लगाया जा रहा था कि गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला (Shankarsinh Vaghela) एनसीपी में शामिल हो सकतें हैं. मंगलवार को उन्होंने इन सारे कयासों पर विराम लगते हुए एनसीपी (NCP) का दामन थाम लिया. वे अहमदाबाद में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
एनसीपी में शामिल होने से पहले उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि वे एनसीपी में शामिल होने को लेकर शरद पवार के साथ उनकी उनकी चर्चा हुई है. जिसके बाद वे उनकी पार्टी में शामिल होने को लेकर फैसला लिया. उस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है. सार्वजनिक जीवन में जनता के मुद्दों को उठाने के लिए एक अच्छे मंच की जरूरत होती है. किसी को भी ऐसी चीजों के लिए ना नहीं कहना चाहिए. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने शरद पवार से की मुलाकात, महाराष्ट्र के सीट बंटवारे पर हुई चर्चा
बता दें कि शंकर सिंह वाघेला वाघेला ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से नाराज होकर छोड़ दी थी. उन्होंने बीजेपी के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. लेकिन 1995 में गुजरात में बीजेपी के सत्ता में आने पर उनकी बजाय केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाया. इससे नाराज वाघेला बीजेपी से अलग हो गए और कांग्रेस का बाहर से समर्थन लेकर 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में उन्हें कपड़ा मंत्री बनाया गया था.